दिलरुबा दिल पे तू ये सितम किये जा

दिलरुबा, दिल पे तू, ये सितम किए जा, किए जाहम भी तो आग में जलते रहे, प्यार के शोलों पे चलते रहेदिलरुबा, दिल पे तू … क्या बताऊँ क्या दिल का हाल है, जिस घड़ी से मिले हमजैसे सैंकड़ों बिजलियाँ गिरीं, और जल उठे हमहाय, क्यूँ मुझे ख़ाक करने पर तुले हो ज़ालिमआख़िर क्या बिगाड़ा… Continue reading दिलरुबा दिल पे तू ये सितम किये जा

इस रंग बदलती दुनिया में, इनसान की नीयत ठीक नहीं 

इस रंग बदलती दुनिया मेंइनसान की नीयत ठीक नहींनिकला न करो तुम सज-धजकरईमान की नीयत ठीक नहीं, इस…ये दिल है बड़ा ही दीवानाछेड़ा न करो इस पागल कोतुम से न शरारत कर बैठेनादान की नीयत ठीक नहीं, इस…काँधे से हटा लो सर अपनाये प्यार मुहब्बत रहने दोकश्ती को सम्भालो मौजों मेंतूफ़ान की नीयत ठीक नहीं,… Continue reading इस रंग बदलती दुनिया में, इनसान की नीयत ठीक नहीं 

तुम ने किसी की जान को जाते हुए देखा है

तुम ने किसी की जान को जाते हुए देखा हैवो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही हैक्या जाने किस क़ुसूर की, दी हैं मुझे सज़ाएंदीवाना कर रही हैं, तौबा शिकन अदाएंज़ुल्फ़ों में मुँ छुपाकर, मुझको लुभा रही हैघबरा रही है ख़ुद भी, बेचैन हो रही हैअपने ही ख़ून-ए-दिल में दामन डुबो रही हैबेजान रह… Continue reading तुम ने किसी की जान को जाते हुए देखा है

Mor bhangiya ka manayi de

मोर भंगिया का मनाई दे ओ भेरो नाथ मोर जोगियां का मनाई दे बातमोरी बिगड़ी बनाई दे, मोर भंगिया का मनाई दे ओ भेरो नाथ तेरे द्वार जो भी आये मन चाहा फल पा जाए शंकर का प्यारा है तू दुखियो का सहारा है तू तेरी कही सुनते है बाबा शिव पे चड़े तेरा चडावा… Continue reading Mor bhangiya ka manayi de